Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 22 Mar, 2025 08:06 PM

नूंह जिले के गांव रोजकामेव में अवैध रूप से चल रहे दो निजी अस्पतालों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारा। जहां भारी मात्रा में उपकरण और दवाइयां मिली।
नूंह, ब्यूरो): नूंह जिले के गांव रोजकामेव में अवैध रूप से चल रहे दो निजी अस्पतालों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारा। जहां भारी मात्रा में उपकरण और दवाइयां मिली। बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते रेवाड़ी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। रोजकामेव स्थित विजय शर्मा अस्पताल में छापेमारी के दौरान अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी पर कन्हैया शर्मा निवासी सोहना बैठा पाया गया।
टीम ने कन्हैया शर्मा से अस्पताल से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन, डिग्री आदि मांगी जिन्हें वह पेश नहीं कर सका। टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करने पर अस्पताल में दवाईयाँ, डिलीवरी उपकरण ओपीडी रजिस्टर, डीवीआर व 8 बैड मिले जिन पर दो मरीजों का इलाज चल रहा था। दवाईयों, डिलीवरी उपकरणों, ओपीडी रजिस्टर व डीवीआर को कब्जे में ले लिया। इस दौरान कन्हैया मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। डॉ शिवम की शिकायत पर आरोपी अस्पताल संचालक कन्हैया शर्मा के खिलाफ थाना रोजकामेव में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
इसी तरह पूजा फैमिली अस्पताल एवं स्किन केयर रोजकामेव में छापेमारी की गई। जांच के दौरान अस्पताल के काउंटर पर पूजा उर्फ ममता पत्नी जितेन्द्र उर्फ जीत निवासी पलवल हाजिर मिली। जिसने बताया कि इस अस्पताल को मेरे पति जितेन्द्र चलाते है, वही ईलाज करते है। जो किसी कार्य से बाहर गये है। टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल से दवाईयाँ व उपकरण बरामद हुए। जिनको कब्जे में लिया गया। टीम द्वारा काउंटर पर मौजूद महिला पूजा उर्फ ममता से अस्पताल की रजिस्ट्रेशन, डिग्री आदि मांगी गई जो वह पेश नहीं कर सकी। डॉ शिवम की शिकायत पर आरोपी अस्पताल संचालक जितेन्द्र उर्फ जीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।