Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 May, 2025 04:30 PM

सेक्टर-10ए थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस ने महिला को कुचल दिया। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-10ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-10ए थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस ने महिला को कुचल दिया। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-10ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली रूबी ने बताया कि वह गुड़गांव के गांव गाडौली में किराए पर रहती हैं और नौकरी करती हैं। 26 अप्रैल को वह सेक्टर-37सी स्थित जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के पास अपना काम खत्म करके वापस अपने घर जा रही थी। तभी स्कूल की बस के ड्राइवर ने बस को लापरवाही से चलाकर उसे टक्कर मार दी जिसके कारण वह बस के नीचे आ गई।
उसने पुलिस को बताया कि इस घटना में उसके पैर और हाथ में काफी अधिक चोटे आई। वारदात के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया और लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घायल की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस बयान दर्ज नहीं कर पाई। अब हालत में सुधार होने पर पुलिस ने पीड़िता से शिकायत लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।