Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 May, 2025 03:40 PM

दिल्ली जयपुर हाइवे पर आज दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। इस दौरान यहां से गुजर रही पुलिस राइडर ने जब यह नजारा देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग को देकर मौके पर बुलाया। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा...
गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली जयपुर हाइवे पर आज दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। इस दौरान यहां से गुजर रही पुलिस राइडर ने जब यह नजारा देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग को देकर मौके पर बुलाया। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारी ललित की मानें तो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। यह ट्रक आईएमटी चौक के पास से जयपुर की तरफ जा रहा था जिसमें आयरन रॉड लोड थी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी जिसके कारण ट्रक के टायरों ने भी आग पकड़ ली। समय पर गाड़ी पहुंच गई जिसके कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया जबकि शेष ट्रक को बचा लिया गया।