Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Nov, 2024 09:59 PM
सीएम फ्लाइंग ने सेक्टर-18 स्थित ग्रीन बेल्ट में अवैध पार्किंग चला वाहन चालकों से वसूली करने के आरोपी को पकड़ा है। सीएम फ्लाइंग व जीएमडीए के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करके आरोपी को सेक्टर-18 थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग ने सेक्टर-18 स्थित ग्रीन बेल्ट में अवैध पार्किंग चला वाहन चालकों से वसूली करने के आरोपी को पकड़ा है। सीएम फ्लाइंग व जीएमडीए के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करके आरोपी को सेक्टर-18 थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के कब्जे से सीएम फ्लाइंग की टीम ने 3320 रुपए की नकदी भी बरामद की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जीएमडीए में कार्यरत जेई आशीष त्यागी ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित जेनपेक्ट के सामने ग्रीन बेल्ट में अवैध पार्किंग को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान आरोपी राकेश राणा किसी भी तरह की पार्किंग के कागजात पेश नहीं कर पाया। आरोपी प्रति वाहन 80 रुपए वसूल करता था और ग्रीन बेल्ट में ही गाडिय़ांं पार्क करवाता था। आरोपी हरिओम पार्कंग के नाम पर से अवैध पार्किंग चला रहा था। जिसके कब्जे से सीएम फ्लाइंग की टीम ने 3320 रुपए बरामद कर सेक्टर-17-18 थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।