नकली पुलिस वाला बनकर लाखों की लूट करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 6 आरोपी काबू
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 01 Jun, 2023 06:58 PM

पुरानी कहावत है कि चोर चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो आखिर एक ना एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है।
कैथल(जयपाल): पुरानी कहावत है कि चोर चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो आखिर एक ना एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है। ऐसा ही नजारा आज कैथल के ढांड थाने के सामने आया है, जहां गांव सोलु माजरा के करीब 6 आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से नकली पुलिस वाला बनकर पंजाब के एक व्यक्ति को पुरानी गाड़ी बेचने के नाम पर उसके साथ 7.5 लाख रुपयों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए कैथल की सीआईए टीम ने इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पंजाब के रहने वाले ध्यानचंद नामक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया है कि वह ट्रक चलाने का काम करता है और उनके ट्रक ड्राइवरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है। जिसमें कुछ दिन पहले एक नंबर से क्रेटा गाड़ी को बेचने की जानकारी और उसकी पूरी डिटेल ग्रुप में डाली थी। जिसके बाद उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार बताया जिसके बाद उसने अपनी क्रेटा गाड़ी दिखाने के लिए उसे शंभू बैरियर पर बुलाया, जहां उनकी डील 7.50 लाख रुपयों में हो गई थी। इस दौरान उसने राज कुमार नामक व्यक्ति पर विश्वास कर कर एक लाख रुपए वहीं एडवांस के तौर पर दे दिए, लेकिन राजकुमार नामक व्यक्ति ने को पैसे लेने से मना कर दिया और बोला की गाड़ी की पूरी कीमत लेकर आओ फिर गाड़ी दूंगा। उसके बाद पीड़ित पैसों का जुगाड़ करने में लग गया और फिर कई दिनों बाद उपरोक्त राजकुमार से संपर्क किया और बताया कि मैं इस गाड़ी को अपने दोस्त को दिखाना चाहता हूं तो उसने हमें गाड़ी दिखाने के लिए रामनगर बैरियर पर बुलाया। उसके बाद उन्हें गाड़ी पसंद आ गई और राजकुमार ने कहा कि आप पूरे पैसे ले आओ और गाड़ी ले जाओ।
उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ कैथल आया, जहां पर राजकुमार से संपर्क करने पर उसने बताया कि मैं कैथल रोड पर आगे खड़ा हूं। जिसके बाद उसने गांव सोलू माजरा के पास एक लिंक रोड पर अपनी गाड़ी रोक ली और राजकुमार ने पीड़ित को अपनी गाड़ी में बुलाया और बोला कि आप मुझे पैसे दे दो और मैं इसके कागज तैयार करवा लेता हूं। उसके कहे अनुसार सारे पैसे उसको दे दिए और उसी समय गांव सोलू माजरा की तरफ से एक गाड़ी आई। जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी डाले हुए था। जिसके कंधों पर 2 स्टार लगे हुए थे। उसके साथ अन्य तीन से चार व्यक्ति भी थे। जिन्होंने आते ही मुझे डराना धमकाना शुरू कर दिया और मेरे से पैसों का बैग छीनकर भाग गए।
इस पूरे मामले की जांच के लिए कैथल एसपी अभिषेक जोरवाल की निर्देश में अपराध शाखा की दो टीमों को लगाया गया था। इस बीच 48 घंटे के अंदर पूरी वारदात को सुलझाते हुए अपराध शाखा की टीम ने इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के छ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने आरोपी किया अरेस्ट

हरियाणा में 6 साल पुराने गबन मामले में दो कर्मचारी बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर एसडीओ को फोन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Hisar: अग्रोहा टीले की झाड़ियों में लगी आग, 6 घंटे बाद आग पर काबू

सोनीपत में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, लूट की कई घटनाओं को दे चुका था अंजाम

Jind Crime: बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई, पुलिस ने 4 आरोपी किए काबू

रिश्वत मामले में रोहतक का तहसीलदार 6 माह बाद गिरफ्तार

Rewari: ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश ने 6 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

Faridabad Encounter: पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर, आरोपियों को पैरों में लगी गोली, अरेस्ट

Delhi Airport जा रही चंडीगढ़ रोडवेज की बस का एक्सीडेंट, 6 यात्री घायल