रिश्तेदारी में घूमने गए किशोर के साथ हुआ हादसा,  ड्रेन में नहाते पानी में बहा

Edited By Imran, Updated: 31 May, 2023 10:13 AM

four teenagers went to bathe in the drain one drowned

भैंसवाल के पास ड्रेन में नहाने वक्त चार में से एक किशोर बह गया। तीन दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की। जब तक वह अन्य लोगों को बुलाकर लाए तब तक वह डूब चुका था। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना डायल 112 और दमकल

पानीपत: भैंसवाल के पास ड्रेन में नहाने वक्त चार में से एक किशोर बह गया। तीन दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की। जब तक वह अन्य लोगों को बुलाकर लाए तब तक वह डूब चुका था। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना डायल 112 और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने ड्रेन में सर्च अभियान चलाया, लेकिन ढाई किलोमीटर तक सर्च करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
 
मूलरूप से बदायूं निवासी सबरुदीन हाल में पानीपत के भैंसवाल गांव में पूर्व सरपंच बिजेंद्र के पास किराये के मकान में अपने परिवार सहित रहता था। सबरूदीन मंगलवार को सुबह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रिश्तेदारी में गया था। उनके पीछे से उनका बेटा 16 वर्षीय साजिद अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मंगलवार शाम करीब चार बजे गांव भैंसवाल के पास ड्रेन में नहाने आए।

दोस्तो ने बताया कि वह किनारे पर नहा रहे थे। इसी बीच साजिद ड्रेन के बीच जाकर नहाने लगा और बह गया। ड्रेन की गहराई ज्यादा थी, इसलिए वह अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। उन्होंने देखा कि कुछ दूरी तक साजिद ड्रेन में बहता दिख रहा था, लेकिन कुछ दूरी के बाद वह दिखना बंद हो गया। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे, ड्रेन का पानी कम कराया गया है। जल्द ही उसे ढूंंढ लिया जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!