Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Aug, 2024 05:24 PM
पेरिस ओलंपिक में देश को विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन आज जब विनेश फोगाट का जब मैच से वजन हुआ तो ओवरवेट के चलते उसको ओलंपिक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद पूरे देश में खेल प्रेमियों में मायूसी छा गई...
सोनीपत(सन्नी मलिक): पेरिस ओलंपिक में देश को विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन आज जब विनेश फोगाट का जब मैच से वजन हुआ तो ओवरवेट के चलते उसको ओलंपिक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद पूरे देश में खेल प्रेमियों में मायूसी छा गई और विनेश के प्रति देशवासियों का प्यार सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। कैसे उसकी हौंसला अफजाई की जा रही है तो भारतीय महिला कुश्ती के पूर्व चीफ कोच कुलदीप मलिक ने उस मशीन पर सवालिया निशान उठा दिए, जिसपर विनेश का वजन बढ़ा हुआ आया।
कुलदीप मलिक ने कहा कि यह मेडल विनेश नहीं बल्कि भारत हारा है। विनेश फोगाट एक सुलझी हुई पहलवान है और उसके साथ जो कोच मौजूद हैं वो भी अनुभवी कोच हैं, लेकिन ये कैसे हुआ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि जिस मशीन पर विनेश फोगाट का वजन नापा गया है, मेरी गुहार है कि उसको कब्जे में लेकर जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही मलिक ने कहा कि हमने भी 70 से 80 इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले और खिलवाएं है, लेकिन कई बार एक मशीन ज्यादा वजन दिखाती है तो दूसरी मशीन कम दिखाई देती है। जिस मशीन पर वजन हुआ है उसकी जांच होनी चाहिए। विनेश फोगाट ने तीन कुश्ती जीती और तब फाइनल में गई है। एक अनुभवी पहलवान कभी भी ऐसा नहीं कर सकती और टीम में जो कोच होते हैं। वो भी कई-कई किलो वजन एक रात में कम करवा सकते हैं।
भारतीय महिला कुश्ती के पूर्व चीफ कोच कुलदीप मलिक ने विनेश फोगाट के खेल को निखारने का काम किया है। जब साक्षी मलिक ने देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीता था तब कुलदीप मलिक भारतीय कुश्ती टीम का हिस्सा थे। विनेश के वजन के चलते बाहर होने पर कुलदीप मलिक ने मशीन पर शंका जाहिर की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)