सावन का पहला सोमवार: यमुनानगर में शिवालयों में उमड़ी श्रद्धा की लहर, पारे के शिवलिंग के दर्शन को लगी भीड़

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 01:14 PM

first somwar of sawan crowd gathered to see mercury shivling in yamunanagar

आज सावन माह का पहला सोमवार है। इसी पावन अवसर पर यमुनानगर के सरोजिनी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ-साथ पारे (पारद) के शिवलिंग की भी पूजा की जाती...

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : आज सावन माह का पहला सोमवार है। इसी पावन अवसर पर यमुनानगर के सरोजिनी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ-साथ पारे (पारद) के शिवलिंग की भी पूजा की जाती है। पारे का शिवलिंग हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इसकी पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है और मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं।

सुबह से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का आना-जाना

श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर मंदिर पहुंचने लगे और विधिवत रूप से जलाभिषेक, बेलपत्र, दूध, शहद आदि से पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर "हर-हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयकारों से गूंज उठा।

पुजारी का संदेश

मंदिर के पुजारी केशव शर्मा ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और विशेष रूप से सोमवार का दिन अत्यंत फलदायी माना जाता है। उन्होंने कहा, "जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से शिव की आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। भोलेनाथ बहुत ही दयालु हैं और भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।"

पुलिस प्रशासन की अपील

भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे अनुशासन में रहें, शांतिपूर्वक पूजा करें और शिव के आदर्शों को अपनाएं। शिव स्वयं श्रीराम के अनन्य भक्त थे, वे राम नाम के नशे में डूबे रहते थे। इसलिए हमें भी नशे से दूर रहकर भक्ति के मार्ग पर चलना चाहिए।"

भक्ति में लीन शिव भक्त

शिवालय में पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। सभी भक्त विधिवत पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे हैं। मान्यता है कि सावन के पहले सोमवार को की गई पूजा विशेष रूप से प्रभावशाली होती है, जिससे घर-परिवार और समाज में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!