Edited By Manisha rana, Updated: 07 Oct, 2024 11:09 AM
मतदान के एक दिन वाद रविवार को चुनावी रंजिश में पुन्हाना के जैवंत गांव में जमकर लाठी-डंडे चले और छतों से गोलीबारी हुई। इस दौरान गली में खेल रहे 13 के साल वच्चे को गोली लग गई, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
नूंह (अनिल मोहनियां) : मतदान के एक दिन वाद रविवार को चुनावी रंजिश में पुन्हाना के जैवंत गांव में जमकर लाठी-डंडे चले और छतों से गोलीबारी हुई। इस दौरान गली में खेल रहे 13 के साल वच्चे को गोली लग गई, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
बता दें कि शनिवार को मतदान के दौरान इन दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। जिन दो गुटों में झगड़ा हुआ उनमें से एक पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान का और दूसरा कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास का बताया जा रहा है। गांव में हाकम गुट और मुबारिक गुट के बीच काफी समय से चुनावी रंजिश चली आ रही है। मुबारिक गुट ने निर्दलीय उम्मीदवार रहीसा खान को समर्थन दिया। वहीं मौजूदा सरपंच हाकम गुट के लोगों ने कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद इलियास का समर्थन किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)