Edited By Manisha rana, Updated: 05 Apr, 2023 02:46 PM

करनाल जिले में स्थित पंडित चिरंजी लाल पीजी कॉलेज में इलेक्शन होने की अफवा के चलते कुछ हथियारबंद युवक कॉलेज में घुस गए जिससे कॉलेज में अफरा-तफरी...
करनाल : करनाल जिले में स्थित पंडित चिरंजी लाल पीजी कॉलेज में इलेक्शन होने की अफवा के चलते कुछ हथियारबंद युवक कॉलेज में घुस गए जिससे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलेज से काफी संख्या में तलवारें व गंडासी और डंडे बरामद किए गए है। पुलिस ने हथियारों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कॉलेज में इलेक्शन होने की उड़ाई गई थी अफवा
बता दें कि बुधवार को पंडित चिरंजी लाल में इलेक्शन होने की अफवा उडऩे के बाद बाहर से कुछ युवक हथियार लेकर कॉलेज में पहुंच गए। जिससे कॉलेज में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने जब कॉलेज प्रबंधन से इलेक्शन होने के बारे में पता किया तो कॉलेज प्रबंधन ने जानकारी दी कि कॉलेज की तरफ से इलेक्शन की कोई कॉल नहीं है।
कॉलेज से बरामद किए 25 के करीब हथियार
डॉयल 112 के इंचार्ज प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ शरारती युवक झगड़ा करने की मनसा से कॉलेज में आए है। जिसके बाद सेक्टर-13 चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी ललीत कुमार मौके पर पहुंचे और युवकों को कॉलेज से तीतर-बीतर किया गया। पुलिस को मौके से गंडासियां, तलवारें और डंडे बरामद किए गए है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)