Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Nov, 2024 02:42 PM
बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्री गोदामों में भीषण आग लग गई। दोनों गोदामों में वेस्ट प्लास्टिक की कटाई और छटाई का काम होता था। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।
बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़) : बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्री गोदामों में भीषण आग लग गई। दोनों गोदामों में वेस्ट प्लास्टिक की कटाई और छटाई का काम होता था। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। घटना बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट- बी के प्लाट नंबर 1820 ए और बी की है। यहां राधिका प्लास्टिक और राम प्लास्टिक नाम से दो फैक्ट्रीयों के गोदाम बनाए हुए हैं। शाम के समय अचानक यहां भीषण आग लग गई।
वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन प्लास्टिक अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। गनीमत यह रही की समय रहते गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए।
फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही जांच की जाएगी और जांच के बाद कारणों का पता चल सकेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)