Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Aug, 2025 08:32 PM

रोहतक के जवाहरलाल नेहरू कैनाल में डूब रहे व्यक्ति को युवकों ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन आखिरकार व्यक्ति अपनी जिंदगी की जंग हार गया। फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के जवाहरलाल नेहरू कैनाल में डूब रहे व्यक्ति को युवकों ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन आखिरकार व्यक्ति अपनी जिंदगी की जंग हार गया। फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी की अनुसार सोमवार को रोहतक की जवाहरलाल नेहरू कैनल में एक व्यक्ति डूब रहा था। जिसे डायल 112 पीसीआर ने देखा और उन्होंने जवाहरलाल नेहरू कैनाल पर मौजूद 4 युवकों से मदद मांगी। युवक कैनाल की पटरी पर व्यक्ति को कड़ी मशक्त के बाद नहर से बाहर निकाला। उसकी जान बचाने के लिए युवकों हर संभव प्रयास किया।
पानी से बाहर निकाला तो व्यक्ति की चल रहीं थी सांसे
युवकों ने बताया कि डायल 112 को किसी ने व्यक्ति के डूबने की सूचना दी थी। इस दौरान वह भी मोटरसाइकिल पर कंही जा रहे थे। पुलिस ने मदद की बाद कही तो उन्होनें कड़ी मशक्त के बाद व्यक्ति को नहर से बाहर निकाला। युवकों ने बताया कि जब मृतक को बाहर निकाला तो उसकी सांसे चल रही थी। उन्होनें बाहर निकालने के बाद व्यक्ति के शरीर से पानी निकालने की कोशिश भी की लेकिन कुछ देर बाद ही उसके सांसे बंद हो गई।

युवकों ने बताया कि उन्होनें इंसानियत के नाते व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया था लेकिन अफसोस उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)