Edited By Isha, Updated: 12 Aug, 2025 11:15 AM

हरियाणा के रोहतक में पुलिस और बदमाशो के बीच देर रात को मुठभेड़ हुई है। पुलिस की यह मुठभेड़ बाइक पर तीन बदमाशो के साथ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की दो बदमाशो को पैर पर लगी गोली जबकि एक बाइक
रोहतक(दीपक): हरियाणा के रोहतक में पुलिस और बदमाशो के बीच देर रात को मुठभेड़ हुई है। पुलिस की यह मुठभेड़ बाइक पर तीन बदमाशो के साथ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की दो बदमाशो को पैर पर लगी गोली जबकि एक बाइक से गिरने से घुटने पर चोट लगी है। पुलिस द्वारा तीनों बदमाशो को रोहतक के शिखर चौक से मुठभेड़ में काबू किया गया है। पुलिस की गोली से घायल पुष्पेंद्र और आजाद राजस्थान के रहने वाले हैं जबकि तीसरा आरोपी आयुष गांव बलंभा रोहतक का निवासी है।
पुलिस द्वारा तीनों बदमाशो को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में साढ़े बारह बजे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। तीन चार दिन पहले इन तीनों ने झज्जर रोड पर घनिपुरा में एक लोहे की जाली की दुकान से बुजुर्ग मालिक और पत्नी, नौकर को पिस्तौल और चाकू दिखा कर डेढ़ लाख कैश और दो सोने के कड़े की लूट थी।