Edited By Manisha rana, Updated: 12 Jan, 2023 11:52 AM

पानीपत जिले के तहसील कैंप क्षेत्र में वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा देखने को मिला। जहां एक घर में सिलेंडर फट गया जिससे घर में भीषण आग लग गई...
पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के तहसील कैंप क्षेत्र में वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा देखने को मिला। जहां एक घर में सिलेंडर फट गया जिससे घर में भीषण आग लग गई। घर के अंदर मौजूद पति-पत्नी सहित चार बच्चे जिंदा जल गए। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाते वक्त सिलेंडर में आग लगी थी। कमरे का दरवाजा न खुलने से एक ही परिवार के छह लोगों की अंदर ही मौत हो गई। मृतक पानीपत तहसील कैंप क्षेत्र में किराए पर रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल सिलेंडर कैसे फटा इसका खुलासा नहीं हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)