Edited By Manisha rana, Updated: 10 Oct, 2024 10:49 AM
सोनीपत जिले के सेक्टर-15 के गुरुद्वारा परिसर में बने कमरे में मासूम की हत्या करने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के सेक्टर-15 के गुरुद्वारा परिसर में बने कमरे में मासूम की हत्या करने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने शराब पीने से रोकने पर घरेलू कलह होने के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कही है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
गुरुद्वारे के पीछे झाडियों में फेंका था शव
जानकार के मुताबिक मूलरूप से बिहार के जिला बेगुसराय के गांव हवासपुर निवासी संगीता ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया था कि उसकी शादी आठ साल पहले रुपेश के साथ हुई थी। वह पति रुपेश, बेटे हर्षित (साढ़े छह), छोटी बेटी माही व आस्था के साथ फिलहाल सेक्टर-15 गुरुद्वारा परिसर में बने कमरे में रहती हैं। उनका पति पेंटर का काम करता है। वह नशा करने का आदी है और अक्सर कलह रखता है। उसने रविवार शाम को देखा था कि उनके पति रुपेश बेटे हर्षित को कंधे पर डालकर ले जा रहा था। बेटे की गर्दन एक तरफ लटकी हुई थी। वह उसे गुरुद्वारा के पीछे झाडियों में फेंक आया। वह अपने भाई सुजीत और प्रिंस को लेकर पहुंची तो बेटा बेसुध था। उसे अस्पताल में लेकर गए तो उसे मृत घोषित कर दिया था। संगीता ने पति पर बेटे की हत्या का आरोप लगा देर रात मुकदमा दर्ज कराया था।
पूछताछ में किया ये खुलासा
वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले में रात को आरोपी रुपेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसने शुरुआती पूछताछ में शराब पीने को लेकर घर में कलह के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कही है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और उसने कबूल किया है कि उसने ही अपने छह साल के मासूम बेटे की हत्या पत्नी के साथ अनबन में की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)