टोहानाः 272 ग्राम हीरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार, पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

Edited By Manisha rana, Updated: 23 Nov, 2024 06:17 PM

fatehabad news smuggler arrested with 272 grams of heroin in tohana

फतेहाबाद जिले की टोहाना सीआईए पुलिस ने गांव अकांवाली के पास कार सवार 2 युवकों को भारी मात्रा में हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस कर्मचारियों को टक्कर भी मारी।

टोहाना (सुशील सिंगला): फतेहाबाद जिले की टोहाना सीआईए पुलिस ने गांव अकांवाली के पास कार सवार 2 युवकों को भारी मात्रा में हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस कर्मचारियों को टक्कर भी मारी, जिससे 2 पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से मारी टक्कर

थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब गांव अकांवाली बस अड्डे के पास पहुंची तो वहां शराब ठेके के सामने सड़क किनारे एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। गाड़ी से एक युवक उतरकर पीछे जा रहा था। इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ने की कोशिश की तो कार चालक ने एकदम गाड़ी को बैक करते हुए पीछे खड़े दो पुलिस कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर दे मारी। टक्कर लगने से एसआई सुमेर चंद और एसपीओ रोहताश कुमार साइड में जा गिरे और अन्य लोगों को भी चोटें आई। 

इसके बाद आरोपियों की गाड़ी पेड़ से टकराकर बंद हो गई। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी चालक को काबू किया। पूछताछ में युवकों की पहचान हिसार के पीरा वाली ढाणी निवासी मंगल सिंह और गांव दीवाना निवासी गुरदास के तौर पर हुई है। वहीं, घायल पुलिस कर्मचारियों सुमेर चंद व रोहताश कुमार को उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

गाड़ी से 272 ग्राम हेरोइन बरामद

बाद में पुलिस ने डीएसपी जगदीश काजला की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो गाड़ी से 272 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!