Edited By vinod kumar, Updated: 11 Aug, 2021 07:05 PM
पंचकूला के पिंजौर में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में किसान विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये सभी किसान पिंजौर स्थित यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित दो दिवसीय तीज महोत्सव के समापन...
पंचकूला (उमंग): पंचकूला के पिंजौर में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में किसान विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये सभी किसान पिंजौर स्थित यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित दो दिवसीय तीज महोत्सव के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले ही पहुंच गए थे।
किसानों ने यादविन्द्रा गार्डन के पिछले रास्ते से मोटल रेस्तरां में घुसने की कोशिश की, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बसों में बैठा कर वहां से ले गए। इसमें बहुत सी महिलाएं भी थी, जिनको पुलिस ने हिरासत में लिया। किसान हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच रहे थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)