Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Jan, 2025 07:59 PM
आज 44वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनके पैरों को यदि शरीर के अन्य हिस्सों के समतल करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो जाता है।
नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): आज 44वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनके पैरों को यदि शरीर के अन्य हिस्सों के समतल करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो जाता है। ब्लड प्रेशर थोड़ा स्थिर करने के लिए उनके पैरों को ऊंचाई पर रखना पड़ता है। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि बात करने में उनको परेशानी आती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को अंदर मेरी ट्राली में न आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे सभी व्यक्तियों की भावना का सम्मान करते हैं, लेकिन मेडिकल मजबूरी की वजह से वे बात करने में असमर्थ हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि हमारे देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के किसानों से मीटिंग करके कहते हैं कि हमारी योजनाओं का लाभ आपको नहीं मिल रहा है। इसलिए वो दुःखी हैं, लेकिन दूसरी तरफ उन्हें 13 फरवरी 2024 से सड़कों पर बैठे किसानों एवं 26 नवम्बर 2024 से आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल का संघर्ष, त्याग नहीं दिख रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि एग्रीकल्चर सेंसस 2016 के अनुसार दिल्ली में 21 हजार किसान थे, जिनकी संख्या पिछले 8 साल में घट चुकी है। जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत के मद्देनजर केंद्र सरकार को गंभीर होकर किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए।
सपा सांसद ने जाना डल्लेवाल का हालचाल
आज समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर से सांसद एवं नेशनल जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र मलिक अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए आये और उन्होंने अखिलेश यादव जी का संदेश जगजीत सिंह डल्लेवाल जी तक पहुंचाया। जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण अखिलेश यादव ने किसान नेता काका सिंह कोटड़ा से फोन पर बात करी और कहा कि वे सभी राजनीतिक पार्टियों से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि सभी राजनीतिक पार्टियां आपसी मतभेद भुलाकर MSP गारंटी कानून में मुद्दे पर एकजुट हो ताकि किसानों की आत्महत्या रोकी जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)