'बदनाम करने वालों को कोर्ट में घसीटुंगा', पूर्व IPS आरएस यादव के आरोपों पर अभय चौटाला का पलटवार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Dec, 2025 02:36 PM

abhay chautala hits back at former ips rs yadav s allegations

अभय सिंह चौटाला ने आज जींद में मीडिया से बात करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी रामसिंह यादव (आरएस यादव) और उनके समर्थकों पर तीखा प्रहार किया।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज जींद में मीडिया से बात करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी रामसिंह यादव (आरएस यादव) और उनके समर्थकों पर तीखा प्रहार किया। चौटाला ने 2003 के कथित पिटाई प्रकरण वाले पुराने आरोप को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह सब एक सुनियोजित षड्यंत्र है और अब वे चुप नहीं बैठेंगे। “जो मुझको बदनाम कर रहे हैं, सबको कोर्ट लेके जाऊंगा।”

अभय ने कहा मैं अकेले आर.एस. यादव को नोटिस नहीं भेजूंगा, मैं कईयों की तसल्ली करवाऊंगा। जिन-जिन लोगों ने षड्यंत्र के तहत मुझको बदनाम किया है, सबको नोटिस भेजूँगा। मुझको बदनाम करने वाले कोर्ट में खड़े-खड़े माफी माँगेंगे। जब आर.एस. यादव के पास नोटिस जाएगा, वो भी कोर्ट में खड़ा होके माफी माँगे। आर.एस. यादव को 23 साल बाद कैसे याद आया कि मुझको पीटा गया है? अभय ने कहा जो लोग ‘महम-महम’ चिल्लाते फिरते हैं, उनका भी बहम निकाल दूँगा। उनको भी जल्द ही नोटिस भेजूँगा।

बता दें कि पूर्व आईपीएस आरएस यादव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अभय चौटाला ने निजी दुश्मनी निकालते हुए उन पर केस लगवाया। इसी केस में पुलिसकर्मियों के सामने अभय चौटाला ने पुलिस चाबुक से उन्हें बुरी तरह पीटा। पूर्व आईपीएस के इस बयान से हरियाणा की राजनीति गर्मा गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!