Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Jan, 2025 05:53 PM
नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रपति एट होम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फरीदाबाद की डॉक्टर अनुभवा महाजन को निमंत्रण मिला गया।
फरीदाबाद (अनिल राठी): 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रपति एट होम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फरीदाबाद की डॉक्टर अनुभवा महाजन को निमंत्रण मिला गया। बता दें डॉक्टर अनुभवा के एनजीओ की ओर से इनविजिबल डिसेबिलिटी के लोगों का इलाज करने और उनकी मदद करने के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए भारत सरकार द्वारा निमंत्रण भेजा गया है।
आज यह निमंत्रण लेकर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी उनके घर पर पहुंचे और उन्हें निमंत्रण सौंपा। इस निमंत्रण को पाकर अनुभवा महाजन ने भारत सरकार का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज उन्हें अपने समाजसेवी कार्य करने पर गर्व महसूस हो रहा है और अब वह और भी शिद्दत से अपने समाज सेवा के कार्य को करेगी।
डॉ अनुभवा महाजन ने बताया कि वह खुद नसों की बीमारी यानी इनविजिबल डिसेबिलिटी से पीड़ित है और इस पीड़ा को महसूस करते हुए उन्होंने एनजीओ की स्थापना की ताकि इनविजिबल डिसेबिलिटी से पीड़ित लोगों को इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि अब तक वह अपने एनजीओ के माध्यम से साधन जुटाते हुए 40 से 50 हजार लोगों को राहत पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि इनविजिबल डिसेबिलिटी, नसों की बीमारी, कम दिखाना, गूंगा या बहरा होना, थैलेसीमिया और होमोफीलिया जैसी बीमारियां शामिल है।
इस मौके पर अनुभवा के माता-पिता ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी के कार्य को देखते हुए भारत सरकार की ओर से उन्हें राष्ट्रपति एट होम कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है। अनुभवा के पिता ने कहा कि एनजीओ का तमाम फाइनेंस का काम वह खुद देखते हैं और उद्योगपति होने के नाते सीएसआर फंड का बंदोबस्त भी वह करते हैं ताकि नेक काम के लिए धन की कमी ना हो सके।
बता दें अनुभवा महाजन पेशे से, एक डेंटिस्ट डॉक्टर हैं और वह खुद नसों की बीमारी यानी इनविजिबल डिसेबिलिटी से पीड़ित है और अपनी पीड़ा को देखते हुए उन्होंने एनजीओ की स्थापना की और इनविजिबल डिसेबिलिटी से पीड़ित लोगों की मदद करना शुरू किया। और अब तक वह लगभग 50 हजार लोगों का इलाज करवा चुकी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)