Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jan, 2025 10:59 AM

खनाैरी बाॅर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।
हरियाणा डेस्क : खनाैरी बाॅर्डर (Khanauri Border) पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Dallewal) की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। अब किसान मोर्चा के सब्र का बांध टूटने लगा है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ (Abhimanyu Kohad) ने मंगलवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी। कोहाड़ ने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हो गया तो केंद्र स्थिति को संभाल नहीं पाएगा। बेहतर है कि समय रहते केंद्र सरकार किसानों की बातों को गंभीरता से सुने और उनकी मांगों को पूरा करे।
सोमवार रात भी उनका बीपी 77/45 और पल्स रेट 38 से भी नीचे गिर गया था। रात ढाई बजे जाकर बीपी कुछ स्थिर हुआ। उन्होंने बताया कि अगर यही हालात रहे तो उन्हें कभी भी कुछ भी हो सकता है। मंगलवार को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के डाक्टरों की टीम भी डल्लेवाल के चेकअप के लिए बाॅर्डर पहुंची।
26 को ट्रैक्टर मार्च
वहीं किसान नेताओं ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया है। किसानों ने फिर देशभर में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान उस वक्त किया गया है जब प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर है। किसान, केंद्र सरकार पर अपनी मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें एक बड़ी मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी का है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)