Edited By Isha, Updated: 15 Jun, 2019 05:34 PM

बीती रात झज्जर के गांव पलड़ा में एक किसान की पड़ोस के लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी l हत्या की मुख्य वजह पुरानी रंजिश बताई जाती है l आरोप है कि पड़ोस के ही एक परिवार
रोहतक (प्रवीण): बीती रात झज्जर के गांव पलड़ा में एक किसान की पड़ोस के लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी l हत्या की मुख्य वजह पुरानी रंजिश बताई जाती है l आरोप है कि पड़ोस के ही एक परिवार के दर्जनभर लोगों ने किसान के घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया l मृतक किसान की पहचान जलवीर निवासी पलड़ा के रूप में हुई है l घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया l हत्या के पीछे असली वजह क्या है इस बात को लेकर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है l
जानकारी के अनुसार कि मृतक किसान के घर बोले गए हमले में हमलावरों ने अपना निशाना किसान जलवीर को बनाने के साथ साथ उसके भाई जय वीर व बहन राम कला को भी बनाया हैl हमले में किसान की बहन राम कला का हाथ टूटने वह भाई जयवीर के घायल होने का समाचार है दोनों को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक हस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल पुलिस ने जलविर की हत्या करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और नागरिक हस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है