Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jan, 2026 10:02 PM

नीपत में इनेलो जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। इस संबंध में पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने जयदीप की हत्या कर शव डिस्पोज...
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में इनेलो जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। इस संबंध में पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने जयदीप की हत्या कर शव डिस्पोज कर दिया था।
एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि शव को कहां और किस तरह छिपाया गया। पुलिस आरोपियों से निशानदेही भी कराएगी और पूरे घटनाक्रम को मौके पर दोहरवाया जाएगा, ताकि साक्ष्य मजबूत किए जा सकें।
पुलिस ने बताया कि बीती रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण जमीनी विवाद है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंची है। जयदीप की तलाश में एसआईटी और एसटीएफ की टीमें भी लगाई गई थीं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)