कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, स्वास्थ्य विभाग पर लगाए आरोप

Edited By vinod kumar, Updated: 09 Sep, 2020 05:24 PM

family commits after corona patient death

यमुनानगर में एक 42 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने ईएसआई कोविड अस्पताल में हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 2 घंटे तक अस्पताल से एम्बुलेंस के बीच चक्कर काटता रहा, लेकिन मरीज...

यमुनानगर (सुमित/सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर में एक 42 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने ईएसआई कोविड अस्पताल में हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 2 घंटे तक अस्पताल से एम्बुलेंस के बीच चक्कर काटता रहा, लेकिन मरीज को इलाज के बजाए कहीं और केयर में रेफर करने की बात कही गई। इसी दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया।

मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाया है। परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज ना मिलने पर ही मरीज की मौत हुई है। वहीं देर रात हो रहे इस हंगामे को देखते हुए पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थी।

PunjabKesari, haryana

परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एंबुलेंस से मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनको ट्रामा सेंटर से ईएसआई अस्पताल में लेकर आए थे। ईएसआई रेफर करने की जब बात आई तो पहले एंबुलेंस एक घंटा दरवाजे बंद करके खड़ी रही। हमारा मरीज एक घंटे तक एंबुलेंस में परेशान हो रहा था, वहीं जब कोविड अस्पताल पहुंचे तो 1 घंटे तक कोई स्ट्रक्चर नहीं मिला। 

नीचे वालों ने कहा कि ऊपर वाले आएंगे, ऊपर वालों ने कहा कि नीचे वाले आएंगे। हमने लाइव वीडियो बनाई और अस्पताल वालों से  कहा कि हमारा मरीज मर जाएगा। मरीज को ऊपर लेकर गए, ऊपर उनको कूलर के आगे लिटाया गया। उनको ऑक्सीजन लगाई, तभी स्वास्थ्य विभाग का एक डॉक्टर आया और उसने कहा कि इस मरीज को यहां नहीं रखेंगे यहां जगह नहीं है। 

इस पर परिवार ने कहा कि यह आपको देखना चाहिए कि फिर यहां पर क्यों भेजा है और एक पर्ची बनाकर हमें नीचे भेज दिया और बोल दिया कि मरीज को केयर में लेकर जाओ। एंबुलेंस वालों को भी यह मालूम नहीं था कि केयर कौन सा है। हमारी आंखों के सामने केयर केयर करते ही इतनी देर में हमारे मरीज ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मरीज को लंग्स में प्रॉब्लम थी, सांस की दिक्कत थी। । अस्पताल की तरफ से समय पर कोई भी इलाज ने नहीं दिया गया। अस्पताल की लापरवाही की वजह से हमारे मरीज की मौत हुई है।

वहीं जिला सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी कर्मचारी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीज को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लाया गया था, 2 दिन से उसे सांस लेने में परेशानी थी और ट्रामा सेंटर से उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। 

PunjabKesari, haryana

उन्होंने माना कि इसमें कुछ विलंब हुआ है। इस मामले की जांच की जाएगी और इसके लिए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। डॉ विजय ने कहा कि जब यह मरीज आया, उस समय आठ इमरजेंसी मामले एक साथ आ गए। जिसके चलते व्यवस्था करने में समय लग गया।

सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया का कहना है कि लोग कोरोना को हल्के में ना लें। जैसे ही सांस लेने में तकलीफ हो या कोई और लक्षण नजर आए, तुरंत अस्पताल में ले जाया जाए। जिससे मरीज को बचाया जा सकता है, लेकिन लोग लापरवाही कर रहे हैं। जिसके चलते मरीज की जान जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!