Edited By Isha, Updated: 06 Dec, 2020 09:24 AM

नकली इंकम टैक्स टीम ने चौरा गांव में कपड़ा विक्रेता गुरबक्श लाल के घर पर फिल्मी स्टाइल में रेड मारी। एक महिला सहित 6 शातिर बदमाश व्यापारी के घर में घुसे। पूरे परिवार को अपने शिकंजे में ले लिया। इंकम टैक्स विभाग की नकली टीम ने
घरौंडा: नकली इंकम टैक्स टीम ने चौरा गांव में कपड़ा विक्रेता गुरबक्श लाल के घर पर फिल्मी स्टाइल में रेड मारी। एक महिला सहित 6 शातिर बदमाश व्यापारी के घर में घुसे। पूरे परिवार को अपने शिकंजे में ले लिया। इंकम टैक्स विभाग की नकली टीम ने 2 घंटे तक व्यापारी के परिवार को प्रताडि़त किया। उनके आय व्यय का लेखा जोखा खंगाला। मौके पर पहुंचे सरपंच व ग्रामीणों को देख टीम के 4 सदस्य मौके से फरार हो गए, जबकि 2 को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायतकत्र्ता सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सैंट्रो कार में सवार एक महिला व 5 व्यक्ति उसके घर में घुस आए। खुद को इंकम टैक्स विभाग की टीम बताते हुए इन लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद उन्होंने घर में रखी नकदी, जेवरात व प्रोपर्टी के कागजात लाने को कहा।
सुनील ने कहा कि खाकी पेंट कमीज पहने एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर उनके परिवार को धमकाया और कहा कि तुम लोग सहयोग नहीं करोगे तो तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पड़ोसी अनिल कुमार ने जब पड़ोस के घर से आ रही आवाजें सुनी तो उसने तुरंत मामले की सूचना ग्राम सरपंच राजेंद्र खुराना को दी। थोड़ी देर में सरपंच कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो आयकर की नकली टीम की पोल खुल गई।
ग्रामीणों को आया देख ये बदमाश टीम बौखला गई और मौके से फरार होने का प्रयास किया। इस दौरान महिला व बदमाश टीम के तीन व्यक्ति एक ग्रामीण को घायल करते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए जबकि दो नकली अधिकारियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। ग्रामीणों की पकड़ में आए दोनों बदमाश रमन व मंगल दिल्ली के जहांगीर पूरी इलाके के निवासी हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रमन व मंगल को हिरासत में ले लिया। सुनील कुमार की शिकायत पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।