कल महाशिवरात्रि पर हरियाणा में यहां लगेगा मेला, करीब लाखों भक्त करेंगे जलाभिषेक, जानें इतिहास

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Feb, 2025 10:13 AM

fair will be organized here in haryana on mahashivratri

कल यानी 26 फरवरी 2025 को हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि है।

नूंह : कल यानी 26 फरवरी 2025 को हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि है। इस दिन हर शिव भक्त भगवान की पूजा-आराधना, जलाभिषेक से लेकर व्रत रखकर भोले से आशीर्वाद मांगता है। हरियाणा के नूंह जिले में महाशिवरात्रि पर ऐतिहासिक नल्हरेश्वर महादेव शिव मंदिर पर अबकी बार भक्तों की भीड़ उमड़ेगा। मेवात के हजारों साल पुराने शिव मंदिर में कल महाशिवरात्रि के दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दिन देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों लोग जलाभिषेक करने के साथ ही पूजा अर्चना भी करेंगे।

मंदिर का इतिहास 5200 साल पुराना है

नूंह की अरावली पर्वत की वादियों में बसा ऐतिहासिक नल्हरेश्वर महादेव शिव मंदिर का इतिहास 5200 साल पुराना है। बता दें कि नल्हरेश्वर महादेव मंदिर की चौखट से ही हिंसा की शुरुआत हुई थी। जो कई जिलों तक पहुंच गई थी। नल्हरेश्वर महादेव शिव मंदिर से करीब 500 फुट से अधिक की ऊंचाई पर कदम का पेड़ है। उस कदम के पेड़ से सदियों से साफ सुथरा और मीठा जल बहता रहता है। 

जानकार बताते हैं कि श्री कृष्ण भगवान ने कौरवों और पांडवों का समझौता कराने के लिए इस जगह को चुना था। ऐसा बताया जाता है कि जहां-जहां भी श्री कृष्ण भगवान के चरण पड़े वहां पर अक्सर कदम का पेड़ मिलता है। जिस जगह पर कदम के पेड़ से पानी निकलता है, उस तक पहुंचने के लिए तकरीबन 287 सीढ़ियां मंदिर समिति की तरफ से बनाई गई हैं। ताकि लोग आसानी से कदम के पेड़ से बहने वाले पानी को देख सके या फिर अपने घर बर्तन में भरकर ले जा सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!