Sonipat: होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन के बाद भी रेलवे स्टेशन पर बढ़ी भीड़, यात्रियों को हो रही परेशानी

Edited By Manisha rana, Updated: 10 Mar, 2025 08:21 AM

even after operation holi special train crowd increased railway station

यात्रियों की सुविधा के लिए भले ही दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर एक जोड़ी होली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन कर दिया है, लेकिन यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है।

सोनीपत (ब्यूरो) : यात्रियों की सुविधा के लिए भले ही दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर एक जोड़ी होली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन कर दिया है, लेकिन यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। होली पर्व पर घर जाने के लिए इन दिनों रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ पहुंच रही है, जिनकी वजह से ट्रेनों में भीड़ पहले से काफी बढ़ गई है। दूसरी तरफ कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं।

होली का पर्व देश में बड़े उत्साह व श्रद्धा से मनाया जाता है। होली के दिन महज 4 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही है। यात्री सुबह ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं, लेकिन वहां पहले से ही ट्रेनों में भीड़ के कारण उनको ट्रेन में सवार होना चुनौती के समान है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अम्बाला रेलवे स्टेशन से मऊं जंक्शन के बीच होली साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन का परिचालन किया है, लेकिन यात्रियों को उन ट्रेनों की सुविधा नहीं मिल रही है। यात्रियों को मजबूरी में पैसेंजर ट्रेन या फिर एक्सप्रैस ट्रेन में दिल्ली तक जाना पड़ रहा है और दिल्ली से अपने घर जाने के लिए ट्रेनों को पकड़ना पड़ रहा है।

होली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 13 मार्च को होगा परिचालन 
सोनीपत रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 05301/02 अम्बाला-मऊ जंक्शन के बीच होली साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन को हरी झंडी दी है। यह ट्रेन अम्बाला रेलवे स्टेशन से 14, 21 व 28 मार्च को अलसुबह 1 बजकर 40 मिनट पर चलेगी, जबकि अम्बाला की तरफ जाने के लिए यह ट्रेन 13, 20 व 27 मार्च को चलेगी और रात को 9 बजकर 12 मिनट पर रुकेगी। 2 मिनट ठहराव के बाद पानीपत के लिए रवाना होगी। होली साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन अम्बाला, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सितापुर, बुड़वाल, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बेलथारा रोड व मऊ जंक्शन के बीच आवागमन करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!