Edited By Manisha rana, Updated: 11 Mar, 2023 08:18 AM

अंबाला शहर के बलदेव नगर में तेज रफ्तार कार ने लक्ष्मी नामक महिला को टक्कर मार दी थी जिसके बाद महिला गाड़ी के ऊपर ही गिर गई थी...
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के बलदेव नगर में तेज रफ्तार कार ने लक्ष्मी नामक महिला को टक्कर मार दी थी जिसके बाद महिला गाड़ी के ऊपर ही गिर गई थी लेकिन कार चालक गाड़ी रोकने की बजाय उसे घसीटता ही ले गया। जैसे ही वहां भीड़ इकठ्ठी हुई कार सवार मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लिया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
बेटी को छोड़कर वापिस आ रही थी मृतक महिला
आपको बता दें कि महिला अपनी बेटी को बलदेव नगर चौक पर छोड़कर वापिस आ रही थी, तभी अंबाला कैंट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि सड़क पार करते समय महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि कार सवार मौके से फरार हो गया था लेकिन कार को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)