आपके घर भी मिली ये चीज तो होगी परेशानी, 2000 लोगों को भेजे गए नोटिस...स्वास्थ्य विभाग भी हुआ Alert

Edited By Isha, Updated: 01 Jul, 2025 12:54 PM

dengue knocks with rain in yamunanagar

हरियाणा के यमुनानगर में बारिश के साथ डेंगू ने दस्तक दी है ।यमुनानगर में 5 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए है। डेंगू के 5 मरीजों में 3 बच्चे शामिल है। जिले में बढ़ते डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने जांच

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में बारिश के साथ डेंगू ने दस्तक दी है ।यमुनानगर में 5 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए है। डेंगू के 5 मरीजों में 3 बच्चे शामिल है। जिले में बढ़ते डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें हाउसहोल्ड सर्वे के तहत घर-घर जाकर जांच कर रही हैं और लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बता रही हैं। अब तक जिले में 5 हजार 754 लोगों के सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजे गए हैं।



डिप्टी सिविल सर्जन मलेरिया डॉ. सुशीला सैनी ने बताया कि यमुनानगर जिला में 2000 लोगों को मच्छरों का लारवा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा जमा पानी में पनपता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सप्ताह में एक बार फ्रिज, एयर कंडीशनर, गमलों, छतों और हौद में जमा पानी को साफ करें। साथ ही, खुले में जमा पानी में काला तेल डालने की सलाह दी गई है। छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर डेंगू को रोका जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सावधानी बरतें और डेंगू के प्रसार को रोकने में सहयोग करें। विभाग ने सुझाव दिया है कि लोग सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाएं, जिसमें घर के फ्रिज, एयर कंडीशनर, गमलों, छतों और पानी की टंकियों में जमा पानी को साफ करें। इसके अलावा, आसपास जमा पानी में काला तेल डालने की सलाह दी गई है, जो लार्वा को नष्ट करने में प्रभावी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!