Sonipat में कैमिकल खाली कर सर्विस स्टेशन पर हुआ हादसा, कंटेनर की सफाई करने उतरे युवक की गई जान

Edited By Isha, Updated: 08 Nov, 2024 11:14 AM

death young man clean container accident

गांव बडौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर बंद बॉडी कंटेनर की सफाई कर रहे चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

जींद: गांव बडौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर बंद बॉडी कंटेनर की सफाई कर रहे चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि कंटेनर में कैमिकल से गैस बनने के कारण हादसा हुआ है। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया।

 
गांव फतेहपुर जिला शाहजहांपुर यूपी निवासी ओमवीर वीरवार को बंद बॉडी कंटेनर को लेकर सोनीपत से टोहाना जा रहा था। गांव बडौदा के निकट सर्विस स्टेशन पर वह कंटेनर की सफाई करवाने रूक गया। सर्विस स्टेशन संचालक को बॉडी के अंदर जाकर टैंक सफाई के लिए कहा तो उसने बॉडी के अंदर जाने से मना कर दिया। ऐसे में ओमवीर अंदर जाकर सफाई करने लगा। काफी देर तक बाहर न आने पर सर्विस स्टेशन वाले को संदेह हुआ। जब उसने अंदर झांक कर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। उसने आसपास के लोगों को बुलाकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान सामने आया कि कंटेनर चालक ओमवीर कैमिकल को सोनीपत खाली करके आया था। कुछ अंश कैमिकल के कंटेनर में रह गए थे। जब वह सफाई के लिए कंटेनर के अंदर गया तो उसमें गैस बन गई, जिसके चलते चालक ओमवीर की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!