Edited By Shivam, Updated: 30 May, 2020 07:24 PM

हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण अबतक 21 मौतें हो चुकी हैं। जींद जिले के नरवाना में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत रोहतक पीजीआई में हुई है। नरवाना उपमंडल के गांव सिंगवाल का निवासी कर्मवीर फरीदाबाद में रहता था, जो कोरोना लक्षण मिलने पर 28 मई को...
जींद (गुलशन): हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण अबतक 21 मौतें हो चुकी हैं। जींद जिले के नरवाना में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत रोहतक पीजीआई में हुई है। नरवाना उपमंडल के गांव सिंगवाल का निवासी कर्मवीर फरीदाबाद में रहता था, जो कोरोना लक्षण मिलने पर 28 मई को रोहतक पीजीआई में भर्ती हुआ था।
बताया जा रहा है कि मृतक कर्मवीर कोरोना पॉजिटिव मिलने से पहले टीबी का मरीज था। मरीज की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार पीजीआई में ही किया गया है। इसके बाद गांव सिंगवाल की गली को सील भी कर दिया गया है। वहीं मृतक के दो भाईयों के भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं।