Edited By kamal, Updated: 07 Apr, 2019 05:36 PM

पुन्हाना शहर में दिनदहाहे चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने दबोच...
नूंह मेवात(ऐके बघेल): पुन्हाना शहर में दिनदहाहे चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने दबोच लिया। घटना स्थल पर जमा भीड़ ने बदमाश की धुनाई कर डाली। बदमाश को भीड़ ने सिटी पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। पुलिस ने चैन स्नैचिंग सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाश की पहचान आरिफ निवासी नई के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सीमा खुराना पत्नी रवि खुराना निवासी वार्ड नंबर 13 पुन्हाना शहर की सब्जी मंडी से सब्जी लेकर पंजाबी कॉलोनी के रास्ते से घर लौट रही थी। उसी दौरान बाइक सवार आरिफ पुत्र जमील निवासी नई ने रामलीला ग्राउंड के समीप महिला से चैन झपट ली। बदमाश बाइक लेकर भागने लगा, तो सामने से आ रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान महिला को मामूली चोट भी आई। महिला को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि आरोपी युवक नशे में धुत था।

पुन्हाना पुलिस ने बाइक के साथ-साथ 13 ग्राम सोने चैन बरामद कर ली है। पुलिस बदमाश से पूछताछ करने में जुटी हुई है। बदमाश से कुछ अन्य स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। दिनदहाड़े हुई इस चैन झपटमार को शहर के ही जुगनू, बंटी इत्यादि लोग काबू नहीं करते तो बदमाश पुलिस इंतजामों को धता बताते हुए आसानी से फरार होने में कामयाब हो जाता।