Edited By Deepak Paul, Updated: 14 Dec, 2018 11:19 AM
अगर अाप भी अपने बच्चों के डांटते और धमकाते रहते हैं तो जरा संभल जाए और खबर पढ़ ले, वरान अापकों भी अपने बच्चे की जान से हाथ धोना पड़ सकता है। ताजा मामला सोहना के वार्ड न 6 से सामने अाया है, जहां 18 साल की बच्ची ने फंदा लगातक अपनी जीवन लीला इसलिए...
सोहना(सतीश राघव): अगर अाप भी अपने बच्चों के डांटते और धमकाते रहते हैं तो जरा संभल जाए और खबर पढ़ ले, वरान अापकों भी अपने बच्चे की जान से हाथ धोना पड़ सकता है। ताजा मामला सोहना के वार्ड न 6 से सामने अाया है, जहां 18 साल की बच्ची ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला इसलिए समाप्त कर ली क्योकि उसे मां ने घर के काम को लेकर डांटा था। बस इतनी सी बात पर ही उनकी बेटी ने एेसा कदम उठा लिया कि अब परिवार वालों के पास पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतका पटेल नगर की रहने वाली कवीता है, जिसने पिछले साल दसवीं कक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। गतदिवस उसे मां ने घर के किसी को लेकर डांट दिया, बस इतनी सी बात पर बच्ची ने घर में फंदा लगातर मौत को लगे लगा लिया

जांच अधिकारी एएसअाई का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक परिजनों के बयानों के अाधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।