Edited By Mohammad Kumail, Updated: 30 Oct, 2023 04:31 PM
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बेरोजगारी, महंगाई, क्राइम बढ़ा है और सरकार उपलब्धियां गिनवा रही है...
करनाल : हरियाणा बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जहां बीजेपी पार्टी के नेता और मंत्री सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं, कार्यक्रम कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी बीजेपी पार्टी और हरियाणा सरकार पर हमला बोलने में पीछे नहीं हट रही है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस ने करनाल में एक अर्थी यात्रा निकाली। जिसमें उन्होंने सरकार का पुतला बनाया फिर उसकी अर्थी निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बेरोजगारी, महंगाई, क्राइम बढ़ा है और सरकार उपलब्धियां गिनवा रही है। साथ ही साथ सरकार के कामकाज को लेकर भी निशाना साधा। वहीं उसके बाद पुतले में आग लगा दी गई। 2 नवम्बर को गृह मंत्री सरकार के 9 साल पूरे होने पर करनाल आ रहे हैं और एक बड़ा सम्मेलन रखा गया है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमला बोलती हुई नजर आई। बहराल एक तरफ जहां सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है, अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस हमला बोल रही है। ऐसे में देखना ये होगा कि लोकसभा चुनावों से पहले बने इस राजनीतिक माहौल से हरियाणा की सियासत में क्या बदलाव देखने को मिलता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)