Edited By Manisha rana, Updated: 28 Dec, 2024 10:03 AM
शुक्रवार को भिवानी के गांव बवानी खेड़ा के करीब आधा दर्जन गावों में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई।
बवानी खेड़ा (संजय कौशिक) : हरियाणा समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार जमकर मेघा बरसे। शुक्रवार तड़के हल्की बारिश शुरू हुई जो दिन निकलने के साथ बढ़ती गई। रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। कई शहरों में दिन में ही अंधेरा छा गया। जहां बीते दिन शुक्रवार को भिवानी के गांव बवानी खेड़ा के करीब आधा दर्जन गावों में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई।
इस ओलावृष्टि से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को सुबह से ही पुरे क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही थी, जिसके बाद दोपहर को बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने लगी। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ दिखाई देने लगी, क्योंकि ओलावृष्टि से गेहूं की फसल में नुकसान हो सकता है। इस ओलावृष्टि के बाद दिन का तापमान भी कम होगा और ज्यादा ठण्ड बढ़ेगी। अभी तक दिन और रात के तापमान में बहुत अंतर था, ओलावृष्टि के बाद तापमान बहुत हद तक कम होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)