Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Dec, 2024 05:59 PM
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आज की प्रैस वार्ता कर अहम फैसलों की जानकारी दी। इस प्रैस कॉन्फ्रैंस में Group C और D में सबसे ज्यादा सिलेक्शन रेट वाले गांव का लिस्ट जारी की है।
चंडीगढ़ : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आज की प्रैस वार्ता कर अहम फैसलों की जानकारी दी। इस प्रैस कॉन्फ्रैंस में Group C और D में सबसे ज्यादा सिलेक्शन रेट वाले गांव का लिस्ट जारी की है।
सबसे ज्यादा नौकरी पाने वाले गांव
गांव सतनाली, महेंद्रगढ़
गांव पाई, कैथल
गांव चांग, भिवानी
गांव भूना, फतेहाबाद
गांव दूबलधन, झज्जर
गांव गोरखपुर, फतेहाबाद
गांव पाबड़ा, हिसार
गांव बरवाला, हिसार
गांव दानौदा कलां, जींद
गांव डीघ, कैथल
गांव धनाना, भिवानी
गांव दिनौद, भिवानी
हरियाणा में ग्रुप सी और डी में सबसे ज्यादा हिसार और जींद में लगी नौकरियां, मेवात में सबसे कम गांव जिनमें सबसे कम नौकरियां मिली हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)