OP Chautala: हरियाणा के सभी जिलों में अस्थि कलश यात्रा निकालेगी इनेलो, जानिए किस तरफ से निकलेगी यात्रा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Dec, 2024 05:44 PM

inld will take out kalash yatra in all the districts of haryana know direction

हरियाणा प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रहे एवं इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार को तेजाखेड़ा फार्म पर किया गया। सोमवार को उनके पोत्र कर्ण चौटाला और अर्जुन चौटाला ने हरिद्वार जाकर..

चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रहे एवं इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार को तेजाखेड़ा फार्म पर किया गया। सोमवार को उनके पोत्र कर्ण चौटाला और अर्जुन चौटाला ने हरिद्वार जाकर रस्मों के अनुसार पूजा पाठ करवाया और पवित्र गंगा नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित की। उनकी तेरहवीं पर 31 दिसंबर को गांव चौटाला में चौ. साहबराम स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि प्रदेश के लोग जो किन्हीं कारणों से चौटाला साहब के अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंच पाए थे, उनकी भावनाओं को देखते हुए सभी 22 जिलों में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी ताकि लोग चौटाला साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। सभी 22 जिलों के लिए 22 कलश तैयार किए गए हैं जिनमें चौटाला साहब की अस्थियां होंगी जिसेे सभी 22 जिलों में पानी में विसर्जित किया जाएगा। 

यह कलश यात्रा 27 दिसंबर को फतेहाबाद से शुरू होगी और हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ (नारनौल) होते हुए रेवाड़ी पहुंचेगी। 28 दिसंबर को गुरुग्राम से शुरू होगी और फरीदाबाद, पलवल, मेवात, झज्जर, रोहतक होते हुए सोनीपत पहुंचेगी। 29 दिसंबर को पानीपत से शुरू होगी और जींद, कैथल, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। 

इन राज्यों के तीर्थ स्थलों पर विसर्जित की जाएंगी अस्थियां

उन्होंने बताया कि स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के ही नहीं बल्कि राजस्थान और पंजाब समेत यूपी के किसानों से जुड़े रहे थे। जिस कारण वहां के किसानों ने इच्छा जाहिर की है कि उनकी अस्थियां राजस्थान, पंजाब और यूपी के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर ले जाकर पानी में विसर्जित की जाए। 31 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा के बाद पुष्कर, आनंदपुर साहिब और प्रयागराज में स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियां पानी में विसर्जित की जाएंगी।  इसके लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस कलश यात्रा में उनके साथ अदित्य देवीलाल, कर्ण चौटाला और अर्जुन चौटाला साथ रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!