(VIDEO) KMP एक्सप्रेसवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, बर्तन, बाल्टियां लेकर तेल लूटने के लिए पहुंचे लोग

Edited By Isha, Updated: 28 Dec, 2024 02:09 PM

tanker overturned on kmp expressway race to loot diesel ensued

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक डीजल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे सडक़ पर डीजल फैल गया। यह हादसा धुलावट टोल प्लाजा से थोड़ी दूरी पर खोड-बसी झरना गांव के पास हुआ।

हरियाणा डेस्क:  कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक डीजल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे सडक़ पर डीजल फैल गया। यह हादसा धुलावट टोल प्लाजा से थोड़ी दूरी पर खोड-बसी झरना गांव के पास हुआ।   गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि या आगजनी की घटना नहीं हुई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया। 


दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डीजल लूटने की होड़ मच गई। ग्रामीणों ने घर के बर्तन, बाल्टियां और कनस्तर लेकर सडक़ पर बिखरे डीजल को जमा करना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल इकट्ठा करने में जुटे हुए थे। घटना के बाद डीजल लूटते हुए ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें ग्रामीण बाल्टियों और बर्तनों में डीजल भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को इस तरह के खतरनाक कार्य से बचने की हिदायत दी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को डीजल टैंकर से दूर किया। पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर मौके पर न आए, ताकि बड़ा हादसा टाला जा सके। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए डीजल फैलाव को रोका और मौके से लोगों को हटाया।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!