Edited By Isha, Updated: 28 Dec, 2024 01:45 PM
प्रदेश में किसान आंदोलन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अगुवाई फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने की, जिसमें जिले की प्रमुख खापों और किसान संगठनों...
चरखी दादरी: प्रदेश में किसान आंदोलन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अगुवाई फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने की, जिसमें जिले की प्रमुख खापों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में यह तय किया गया कि रविवार को हिसार के बास गांव में आयोजित होने वाली महापंचायत में हरियाणा के सभी किसान संगठनों को एकजुट करने की रणनीति बनेगी। साथ ही, खाप पंचायतें जिला स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगी, जिसमें किसानों की मांगें सरकार तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा।
फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ, यह केवल स्थगित किया गया था। यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं हुईं, तो खापें देशभर में आंदोलन को फिर से सक्रिय करेंगी। शनिवार को खाप पदाधिकारी और किसान नेता दादरी जिला में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे। इसके बाद रविवार को हिसार के बास गांव में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे, जहां किसान आंदोलन के अगले चरण पर निर्णय लिया जाएगा।