HSSC चेयरमैन की प्रैस कॉन्फ्रैंस, बोले- नए CET पर जल्द आएगा फैसला, केबिनेट से मिली मंजूरी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Dec, 2024 05:35 PM

hssc chairman press conference said decision on new cet soon

रियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आज की प्रैस वार्ता कर अहम फैसलों की जानकारी दी। चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि हम एक साल का लेखा जोखा रख रहे हैं।

चंडीगढ़ : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आज की प्रैस वार्ता कर अहम फैसलों की जानकारी दी। चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि हम एक साल का लेखा जोखा रख रहे हैं। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि मैंने 8 जून को यह पदभार संभाला था। जिसमें हमें सिर्फ 57 वर्किंग दिन ही मिले हैं। जिसमें आयोग ने 36 हजार युवाओं का रिकमेंडेशन किया है।

उन्होनें कही कि वहीं इस पूरे साल में हमनें 56830 युवाओं का रिकमेंडेशन किया है। जिसमें 88000 युवाओं का पीएमटी करवाया गया है। आयोग ने 56 दिनों में 28 परिक्षाएं ली हैं। इन परिक्षाओं में 24000 हजार अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित हुआ है। 

समस्याओं के लिए लगाएंगें समाधान शिविर: हिम्मत सिंह

आयोग के चेयरमैन ने कहा अगले साल से आयोग भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर लाएंगे जारी करेगा। आयोग द्वारा बेहतर किए जानें से लोगों के ग्रिवेंस के नंबर कम हुए हैं। हम जल्द ही ग्रिवेंस पॉर्टल लाएंगे ताकि शिकायतों का सही निपटाया जा सके। चेयरमैन ने कहा आयोग द्वारा जल्द ही समाधान शिविर भी लगाया जाएगा। जिसमें लोगों की समस्याओं को सुलझाया जा सके। ताकि हर मामले के लिए कोर्ट जाने की जरुरत न पड़े। 

CET के लिए संशोधित पॉलिसी पास हो चुकी: चेयरमैन

उन्होंने बताया इसके कल शाम को मैंने बच्चों से प्रश्न मांगे थे, जिसमें से 4000 युवाओं ने सवाल पूछा। कि अधिकांश सवाल नए CET को लेकर ही थे। हिम्मत सिंह ने बताया कि कैबिनेट से ये संशोधित पॉलिसी पास हो चुकी है, जल्द ही आयोग के पास आएगा। उन्होनें कहा हम नए CET को लेकर कोई डेट तो नहीं बता पाएंगे, लेकिन जल्द ही हम इस पर काम करेंगे।

टीजीटी की लिस्ट जनवरी में होगी जारी

हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट भी जल्द ही आयोग जारी करेगा। संभावना है कि जनवरी में ही इसको पब्लिश कर दिया जाएगा। जनवरी में टीजीटी की भी वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!