Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Jan, 2025 04:17 PM
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी सेक्टर 3 के कान्हा सोसाइटी के रहने वाले 22 वर्षीय हरवंश अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए गए थे। जब वह सुबह करीब तीन बजे सामान लेकर आ रहे थे तो गढ़ी बोलनी रोड़ पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस एक्सीडेंट के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
इकलौता बेटा था मृतक
वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों युवकों अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर हरवंश को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसके दोस्त की गंभीर हालत के कारण रोहतक पीजीआई रेफर किया है। बता दें कि मृतक हरवंश के पिता रेवाड़ी शहर के अहीर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं जो उनका इकलौता बेटा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)