Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Sep, 2025 09:16 PM

रेवाड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 48 पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर कार सवार नशेडियों ने जानलेवा हमला कर दिया।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 48 स्थित सिधरावली कट पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर कार सवार नशेडियों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को तुरंत रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक होमगार्ड नवीन ने एक शिफ्ट डिजायर कार को रॉन्ग साइड पर आते देख रोकना चाहा तो गाड़ी में सवार युवकों ने उस पर ही हमला बोल दिया। जिसमें होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवारों आरोप है कि उन्होनें डंडों से मारपीट करने के साथ-साथ उसकी वर्दी तक फाड़ डाली। शोर मचाने और अन्य जवानों को दौड़ता देख हमलावर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हमलावरों द्वारा छोड़ी गई कार को कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)