Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Sep, 2025 09:23 PM

रेवाड़ी जिले के गांव हजारीवास में बुधवार दोपहर अचानक लगी आग ने एक घर को पूरी तरह जला डाला। आग इतनी भीषण थी कि पहली मंजिल पर रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के गांव हजारीवास में बुधवार दोपहर अचानक लगी आग ने एक घर को पूरी तरह जला डाला। आग इतनी भीषण थी कि पहली मंजिल पर रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया। घर में गैस सिलेंडर भी मौजूद था, जिससे बड़ा धमाका हो सकता था। सौभाग्य से परिवार के लोग उस समय घर पर नहीं थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची। इस दौरान लोगों ने स्वयं आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ऊंची लपटों के सामने सब नाकाम रहा। घर मालिक इंद्रसिंह का कहना है कि समय पर मदद मिलती तो इतना नुकसान नहीं होता।
वहीं, फायर अधिकारी मामचंद का कहना है कि टीम तुरंत रवाना हुई थी, लेकिन रास्तों की खराब हालत और निर्माण कार्य के कारण देरी हुई। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की। देरी ने एक परिवार को भारी नुकसान पहुंचाया और लापरवाही पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)