Edited By Shivam, Updated: 08 Oct, 2019 09:46 PM

बुधवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सोहना के देवीलाल खेल स्टेडियम में प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में एक रैली का आयोजन करेंगे। मुख्यमंत्री के सोहना आगमन पर बीजेपी प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता के नियमों की परवाह न करते हुए...
सोहना (सतीश): बुधवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सोहना के देवीलाल खेल स्टेडियम में प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में एक रैली का आयोजन करेंगे। मुख्यमंत्री के सोहना आगमन पर बीजेपी प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता के नियमों की परवाह न करते हुए हजारों होर्डिंग अवैध रूप से लगवाने का काम शुरू करवा दिया है, लेकिन स्थानीय चुनाव अधिकारी पूरी तरह से आंखों पर पट्टी बांध कर गूंगा व बेहरा बना हुआ है।
गौरतलब है कि सोहना में सरेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की खबर भी आचार संहिता लगने के बाद चलाई गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने अवैध रूप से लगे चुनावी होर्डिंग को हटवाया व वाल पेटिंग पर सफेदी कराई। आदर्श आचार संहिता की पालना न करने वाले कुछ पार्टियों के उम्मीदवारों को आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया था।
बताया जा रहा है कि सोहना की स्थानीय चुनाव अधिकारी एव एसडीएम चिनार चहल चुनाव से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी पत्रकारों को नहीं देती हैं। इतना ही नहीं जब पत्रकार ने फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की तो उनके नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिए।