संविधान आमजन के अधिकारों, कर्तव्यों और स्वाभिमान की मजबूत आधारशिला : सुदेश कटारिया

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2026 06:58 PM

the constitution is a strong foundation for the rights duties and dignity of t

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने कहा कि संविधान महज एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि आमजन

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने कहा कि संविधान महज एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि आमजन के अधिकारों, कर्तव्यों और स्वाभिमान की मजबूत आधारशिला है, जोकि देश की एकता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करता है। सुदेश कटारिया हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा के गांव बीड़ बबराण में आयोजित हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। समारोह में पहुंचने पर मुख्यातिथि सुदेश कटारिया का उपस्थितजन समूह ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। वहीं युवाओं और महिलाओं ने पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया, वहीं कटारिया ने हाथ जोड़कर उपस्थितजन समूह का अभिवादन के लिए आभार व्यक्त किया।  

सुदेश कटारिया ने हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान समारोह में बोलते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा है, जो हमें समानता, सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व का अधिकार देता है। संविधान ने समाज के हर वर्ग को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझें और निभाएं।

सम्मेलन में मौजूद नारी शक्ति और युवाओं ने सामाजिक समरसता, संवैधानिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार और लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों और युवाओं ने सम्मेलन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने और संविधान के प्रति सम्मान को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सादर आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी के विचार सामाजिक समानता, मानव गरिमा और भाईचारे का संदेश देते हैं, जो भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों से पूरी तरह मेल खाते हैं।


अंत्योदय उत्थान के मंत्र को गति दे रही है नायब सरकार 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए बतौर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय उत्थान की शुरुआत की थी। अब मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में भाजपा सरकार अंत्योदय उत्थान मंत्र को गति देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आनलाइन के जरिये योजनाओं का सरलीकरण किया गया है तो घर द्वार पर ही सीधे लाभपात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है। 

केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाई 

सुदेश कटारिया ने हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाई। उन्होंने मेरिट पर नौकरियों के साथ पदोन्नति में आरक्षण, एससी कमीशन और सफाई आयोग के गठन का जिक्र करते हुए कहा कि इससे दलितों के अधिकार सुरक्षित हुए हैं। वहीं, उन्होंने विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार आजीविका मिशन (वीबी-जी राम जी) का जिक्र करते हुए कहा कि अब ग्रामीण श्रमिकों को 100 दिन की बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा। दिहाड़ी के दिन बढ़ने से हरियाणा के श्रमिकों को 10 हजार रुपये का फायदा होगा। 

हरियाणा में सर्वाधिक दिहाड़ी 400 रुपये होने के चलते श्रमिकों को इसका लाभ पहुंचेंगा। यही नहीं, मनरेगा के बजट में भी बढ़ोतरी की गई है। वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा एक हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। वहीं, केंद्र सरकार सरकार द्वारा एक लाख 51 हजार 282 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जोकि पिछले वर्ष 88 हजार करोड़ रुपये थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!