Edited By Mohammad Kumail, Updated: 07 Apr, 2023 09:59 PM

भ्रष्टाचार व मिलावटखोरी के खिलाफ सीएम फ्लाइंग टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है। वीरवार को शहर के करनाल रोड पर दूध की दो डेयरियों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने छापेमारी की। इस दौरान खाद्य एवं निरीक्षक की टीम मौके पर मौजूद रही...
कैथल : भ्रष्टाचार व मिलावटखोरी के खिलाफ सीएम फ्लाइंग टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है। वीरवार को शहर के करनाल रोड पर दूध की दो डेयरियों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने छापेमारी की। इस दौरान खाद्य एवं निरीक्षक की टीम मौके पर मौजूद रही। छापोमारी के दौरान टीम ने पनीर, दूध, दही, घी और क्रीम के कुल पांच सैंपल लिए और उनको जांच के लिए लैब भेज दिया।
बता दें कि टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल जमा किये। इस दौरान सीएम फ्लाइंग टीम में एसआई विजेंद्र सिंह, खुशी राम के साथ खाद्य एवं निरीक्षक टीम से डॉ. राजीव शर्मा मौजूद रहे। विजेंद्र सिंह ने बताया कि करनाल रोड पर स्थित डेयरियों से सैंपल लिए गए हैं और उनको जांच के लिए भेजा गया है। डॉ. राजीव ने बताया कि लैब से सैंपल आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)