Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jul, 2025 09:11 PM

फरीदाबाद में नगर निगम एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल की गाड़ी को गुरूग्राम पुलिस ने चोरी के मामले में जब्त कर लिया है।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में नगर निगम एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल की गाड़ी को गुरूग्राम पुलिस ने चोरी के मामले में जब्त कर लिया है। सुशांत लोक पुलिस थाना की टीम ने इलेक्ट्रिक वायर चोरी के मामले में उनके ड्राइवर निरंजन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को सुशांत लोक पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि सेक्टर -44 में एक हॉस्पिटल का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने साइट से इलेक्ट्रिक वायरका बंडल चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने साइट के आस-पास लगे CCTV कैमरों की मदद से वायर ले जानी वाली कार का पता लगा लिया । जिसके बाद पुलिस ने कार के नंबर की मदद से उसके बारे में जानकारी हासिल की।
एडिशनल कमिश्नर की निकली चोरी की हुई कार
सुशांत लोक पुलिस थाना की टीम मंगलवार को आरोपी की जानकारी लेकर नगर निगम पहुंची। पुलिस को पता चला कि चोरी की घटना में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल के दफ्तर की है। गाड़ी को उनके द्वारा ही इस्तेमाल में लाया जाता है। जिसके बाद पुलिस ने एडिशनल कमिश्नर की गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी और ड्राइवर दोनों को पुलिस अपने साथ गुरूग्राम ले गई।

एडिशनल कमिश्नर बोले- 9 महीने रेंट पे ले थी कार
इस मामले को लेकर एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने कहा कि उन्होंने इस गाड़ी को 9 महीने पहले ही रेंट पर लिया था। गाड़ी उनको शाम को उनके निवास पर छोड़कर चली जाती थी। इससे ज्यादा इसके बारे में उनको कोई जानकारी नही है।
ड्राइवर ने कर्ज लेकर ली गाड़ी
गुरूग्राम पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी निरंजन नवंबर 2024 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ड्राइवर के पद पर फरीदाबाद निगम में भर्ती हुआ था। वह यहां पर एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल का ड्राइवर था। आरोपी निरंजन ने अपनी पत्नी के नाम से एक गाड़ी (मारुति सियाज) बैंक ले लोन लेकर निकलवा रखी है। और उसको नगर निगम में लीज पर दिया हुआ था।
चोरी में किया गाड़ी का प्रयोग
पुलिस ने यह भी बताया कि निरंजन ने इलेक्ट्रिक वायर (तार) का बंडल चोरी कर अपने किसी साथी को बेच दिया । चोरी करने के लिए आरोपी ने नगर निगम को लीज पर दी हुई गाड़ी का प्रयोग किया। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। । आरोपी की पहचान निरंजन सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी गांव सलेमपुर धनकर, जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सुशांत लोक पुलिस थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि आरोपी गुडगांव में ही रह रहा है। और फरीदाबाद नगर निगम में नौकरी करता है। हॉस्पिटल की कंस्ट्रक्शन साइट के बारे में आरोपी को पहले से पता था। इसके अलावा सरकारी गाड़ी में चोरी करने का सबसे बड़ा मकसद अपनी सुरक्षा करना था। आरोपी को पहले ही पता था कि सरकारी गाड़ी पर कोई शक नही करेगा। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाही करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)