Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 May, 2025 02:34 PM

करनाल के बसटाडा टोल प्लाजा पर भीषण हादसा देखने को मिला है, जहां पर चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रही चंडीगढ़ रोडवेज की बस की जोरदार टक्कर हो जाती है। हादसे में बस में सवार 6 यात्रियों को चोटें लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया...
करनालः करनाल के बसटाडा टोल प्लाजा पर भीषण हादसा देखने को मिला है, जहां पर चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रही चंडीगढ़ रोडवेज की बस की जोरदार टक्कर हो जाती है। हादसे में बस में सवार 6 यात्रियों को चोटें लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार अचानक से साइड में चल रही कार ब्रेक मार देती है, जिसको बचाने के चक्कर में बस की टक्कर खड़े हुए ट्रक से हो जाती है. जिस वजह से बस का काफी नुकसान होता है और बस का अगला हिस्सा का जो पूरा डैमेज हो जाता है। गनीमत यह रही कि यात्रियों की जान बच गई।
घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर यातायात को दुरुस्त करने में और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने में मदद की। जिसके बाद यात्रियों को अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी।
हादसे पर पुलिस कर्मचारी राजेश ने बताया कि चंडीगढ़ रोडवेज की बस का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें 6 यात्री घायल हुए है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को अस्पताल भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)