Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Dec, 2025 09:35 AM

करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा घरौंडा स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने हुआ।
करनाल : करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा घरौंडा स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने हुआ। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बडौत क्षेत्र के गांव टांडा निवासी 20 वर्षीय सचिन उर्फ धर्मेंद्र और पानीपत जिले के गांव गढ़ सरनाई निवासी 28 वर्षीय इंद्र कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बाइक से जा रहे इन दोनों युवकों को तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की रोहतक डिपो की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बस के पिछले पहिये के नीचे आ गए। कुचले जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी चालक फरार, लोगों ने लगाया जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद बस करीब 100 मीटर आगे जाकर रुकी, जिसके बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बस बीच सड़क पर खड़ी रहने से सर्विस रोड पर लंबा जाम लग गया।

सामान खरीदने आए थे
बताया जा रहा है कि मृतक सचिन अविवाहित था। वहीं, दूसरा मृतक इंद्र कुमार शादीशुदा था। इंद्र कुमार की दो बेटियां हैं। दोनों युवक अलीपुर खालसा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। रविवार को जरूरी सामान खरीदने के लिए करनाल आए हुए थे। तभी यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कर यातायात बहाल कराया। जांच अधिकारी उमेश ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)