Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Nov, 2024 05:14 PM
शुक्रवार दोपहर को सुभाष चौक अंडरपास में टाटा अल्ट्रोज गाड़ी पलट गई। इस घटना में ऑटो में सवार एक महिला को चोट लगी है जबकि गाड़ी में सवार तीन युवक बच गए। घटना के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़ ने गाड़ी को सीधा किया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): शुक्रवार दोपहर को सुभाष चौक अंडरपास में टाटा अल्ट्रोज गाड़ी पलट गई। इस घटना में ऑटो में सवार एक महिला को चोट लगी है जबकि गाड़ी में सवार तीन युवक बच गए। घटना के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़ ने गाड़ी को सीधा किया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ऑटो को बचाने के चक्कर में पूरा हादसा हुआ है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो टाटा अल्ट्रोज गाडी में सवार होकर तीन युवक गुड़गांव से सोहना की तरफ जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी सुभाष चौक अंडरपास में पहुंची तो एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो को अचानक मोड़ दिया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में एक महिला भी सवार थी। गाड़ी के ऑटो से टकराते ही महिला ऑटो से बाहर जा गिरी और उसे चोटे लगी हैं। महिला को लोगों ने अस्पताल भेजते हुए गाड़ी में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला जिन्हें मामूली चोट लगी थी। लोगों ने गाड़ी को सीधा करते हुए पुलिस को सूचना दी।
जांच अधिकारी राज कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के असल कारण पता नहीं लग पाए हैं। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एक महिला के घायल होने की जानकारी है। जिसके बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं, इस घटना के कारण सुभाष चौक अंडरपास में करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।